चिंताजनक: अफगानिस्तान में ब्लैक फंगस ने दी दस्तक

Black Fungus

काबुल (एजेंसी)। अफगानिस्तान में कोरोना मामलों में जारी वृद्धि के बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड से जुड़े ब्लैक फंगस के पहले मामले की पहचान की है। अफगान-जापान अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने कोरोना से जुड़े ब्लैक फंगस के मरीज की पहचान की है। इस बीच अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,506 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें से 1,940 संक्रमित पाये गये। इस दौरान 86 और मरीजों की मौत हो गयी जबकि 912 और लोगों ने कोरोना को मात दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक देश में अब तक 1,22,156 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा 5,048 पहुंच गया है। ब्लैक फंगस से संक्रमित काबुल के रोगी का नाम शुजा है, और उसकी आंखों की रोशनी चली गई है। उसके परिजनों ने बताया कि उसके मुंह और गले में काले घाव के निशान दिखाई दे रहे हैं। मरीज के रिश्तेदार सादिक ने कहा,‘चार दिन पहले उसे गले में दर्द की शिकायत थी, फिर उसने कहा कि उसके सिर में दर्द हो रहा है, बाद में उसकी आंखों की रोशनी चली गई। डॉक्टरों ने कहा है कि ये लक्षण पहले भारत में और फिर ईरान में सामने आए थे।

ब्राजील में कोरोना के 65163 नये मामले, 2029 और मौतें

ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 65,163 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,86,22,304 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार देर रात यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में कोरोना से 2,029 लोगों की मौत भी हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,20,095 हो गई है। ब्राजील में महामारी की शुरूआत से अब तक एक करोड़ 69 लाख 30 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुये हैं।

इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के 43,836 नये मामले दर्ज किये गये थे और 2,081 लोगों की मौत हुई थी। ब्राजील कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमित लोगों के मामले में अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील का तीसरा स्थान है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।