चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद उनमें ब्लैक फंगस पनपने पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार ने इन्हें निशुल्क ईलाज मुहैया कराने की मांग की हैै। सुश्री सैलजा ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि देश के दूसरे प्रदेशों की तरह ही हरियाणा में भी हाल के दिनों में ब्लैक फंगस के लगभग 40 मामले आ चुके हैं।
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है और इस बीमारी के इलाज में उपयोग होने वाली दवाइयों की भी कालाबाजारी शुरू हो गई है और ये निर्धारित कीमत से कई गुणा ऊपर के दामों पर बिक रही हैं। उन्होंने राज्य सरकार ने मांग की कि वह डॉक्टरों की एक प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन करे, जो पूरे प्रदेश के जिलों के हालात पर नजर रख सके और ऐसे मरीजों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द इलाज उपलब्ध कराए। साथ ही हरियाणा सरकार ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के इलाज और दवाइयों का पूरा खर्च उठाए।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि फरीदाबाद में 12 और गुरुग्राम में 14 लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ चुके हैं। करनाल, फतेहाबाद, सिरसा और अन्य जिलों से अब ऐसे मामले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह और भी हैरानी वाली बात है कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के पास ऐसे मरीजों का अभी तक ऐसा कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करने की मांग भी की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।