भाजपा की गई विजय संकल्प रैली में बोले सीएम: ‘भाजपा ने दिलाई भ्रष्टतंत्र व लठ तंत्र से मुक्ति’

BJP's Vijay Sankalp rally speaks in CM

झज्जर सच कहूँ/संजय भाटिया । सैनिकों की धरती मातनहेल में रोहतक लोकसभा का चुनावी बिगुल फूंकते हुए वीरवार को को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस व भाजपा पर जमक र निशाना साधा। उन्होंने जनता के सीधा संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा की ऐसी पहली भाजपा सरकार ने जिसने प्रदेश की जनता को भ्रष्टतंत्र व लठ तंत्र से मुक्ति दिलाई है। कांग्रेस शासनकाल में जहां प्रदेश के लोगों को बिचौलियों के माध्यम से खर्ची व पर्ची के बलबूते पर दलालों के माध्यम से सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी के लिए प्रयास करना पड़ता था, वहीं इनेलो का बगैर नाम लिए उन्होंने कहा कि इस राज में लठ तंत्र का बोलबाला था और आम आदमी के अधिकारों की आवाज को दबा दिया जाता था।

भाजपा द्वारा आयोजित की गई विजय संकल्प रैली में सीएम ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा आज मातनहेल में मेरा दूसरा कार्यक्रम है। लेकिन उन्होंने कहीं भी अपने कार्यक्रमों में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग नहीं किया। व्यवस्था का बदला गया है और अब सरकारी मशीनरी को भी दुरूस्त किया गया है। यहीं वजह है कि भाजपा के बढ़ते ग्राफ को देखकर सेलीब्रेटी जहां भाजपा में शामिल हो रहे हंै।

सरकार की गोदी में बैठकर चुनाव जीतने वालों को दिखाई देंगे दिन में तारे

विजय संकल्प रैली में शिरकत करने पहुंचे भाजपा के तीन कैबिनेट मंत्रियों ओमप्रकाश धनखड़, कैप्टन अभिमन्यू व मनीष ग्रोवर ने सीएम के सामने ही अपने अलग-अलग सम्बोधन में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन नेताओं के दिन अब लद चुके हंै जोकि सरकार की गोदी में बैठकर चुनाव जीत जाया करते हंै। अबकि बार न तो उनकी सरकार है और न हीं उनके पिता मुख्यमंत्री है। यहीं वजह है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार की गोदी में बैठकर चुनाव जीतने वाले लोगों को दिन में तारे दिखाई दे रहे हंै।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।