भाजपा की पहचान नीति, नीयत, विचार और संस्कार : प्रदेशाध्यक्ष

Jaipur News
भाजपा की पहचान नीति, नीयत, विचार और संस्कार : प्रदेशाध्यक्ष

Rajasthan BJP: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन टोंक रोड स्थित एंटरमेंट पैराडाइस में हुआ जिसमे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमे शेखावाटी का लोक धमाल, घुमर, गींदड जैसे नृत्य प्रमुख थे। Jaipur News

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि नवनियुक्त सभी मंडल और जिलाध्यक्षो का भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से स्वागत है । नवनियुक्त सभी मंडल और जिलाध्यक्षो को कहा कि आपको पद नहीं, दायित्व मिला है इसलिए सभी को पार्टी हित निष्ठा पूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन करना है और अपनी शक्ति का उपयोग पार्टी को मजबूत करने में करना है । साथ ही प्रतिनिधियों को दी नसीहत देते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन के लिए बूथ पर संघर्ष करता है,कई मुकदमे झेलते है और पार्टी को सिचने के लिए अपने तन मन से लगे रहते है। कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव है उन्ही की बदौलत हम लगातार सरकार में रहेंगे।

मदन राठौड़ ने कहा कि मंडल पार्टी का वो कैडर है जो संगठन के लिए काम करता है । मुझे मन से आज खुशी है भाजपा के संगठन जैसी रचना कहीं और नहीं मिलेगी । संगठन पर्व में एक दूसरे के प्रति ग्लानि हुई होगी परंतु होली के पर्व पर हम इसको भुलाते है और एक साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे संगठन और मजबूत बने । राजस्थान दिवस पर 25 से 31 मार्च तक विभिन्न आयोजन होंगे जिसमे जन जन की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए राजस्थान सरकार की उपलब्धियों को निचले तबके तक लेकर जाना है ।

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता : सीएम | Jaipur News

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा रंगोत्सव के विशेष उपलक्ष्य पर आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम की सभी को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी । भजनलाल शर्मा ने कहा आज गाँव गाँव ढाणी से पधारे हमारे सभी कार्यकर्ताओ का स्वागत है । भारतीय जानता पार्टी की ऐसा संगठन है जाना मंडल का अध्यक्ष होता है , शक्ति केंद्र का संयोजक होता है, मोर्चा की कार्यकारिणी होती है।

हमारा अभी संगठन पर्व हुआ है जिसमे पार्टी की आंतरिक चुनाव प्रक्रिया से जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों का चयन किया गया है। हम लोकतंत्र में विश्वास रखते है और इस लोकतंत्र के चुनाव प्रक्रिया में यदि कोई गिला शिकवा हुआ है तो इस होली के पर्व हमे उसे भुलाते हुए आगे बढ़ना है और संगठन को मजबूत बनाना है । हम सभी को केंद्र सरकार की योजनाओं को , राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक लेकर जाना जिससे उन योजनाओं का लाभ राजस्थान के हर आदमी को मिले। Jaipur News

विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगा निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश