भाजपा की पहली सूची आज

BJP

11 राज्यों के उम्मीदवार तय कर सकती है

  • पूर्वोत्तर के 7 राज्यों समेत बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र और तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों के नाम तय हो सकते हैं
  • भाजपा महासचिव अनिल जैन ने कहा- छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर उतरेंगे नए चेहरे
  • कांग्रेस ने भी 6वीं सूची में 9 नाम जारी किए, अब तक 146 नाम तय

नई दिल्ली (एजेंसी)

उम्मीदवारों के चयन के लिए भाजपा की बैठक मंगलवार देर रात तक चली। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में उत्तर-पूर्व के सात राज्यों समेत बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र और तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए हैं। केंद्रीय चुनाव समिति बुधवार को भी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी।

उम्मीदवारों की सूची भी इसी दिन जारी की जा सकती है। इस बीच, राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन ने कहा कि पार्टी छत्तीसगढ़ में अपने 10 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं देगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। उधर, गुजरात भाजपा ने भी सभी 26 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए हैं। उधर, कांग्रेस ने भी 6वीं सूची जारी कर दी है। इसमें केरल की 2 और महाराष्ट्र की 7 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय किए गए हैं। अब तक कांग्रेस 146 सीटों पर नाम फाइनल कर चुकी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।