Farishte Yojana:‘दिल्ली सरकार कराएगी सड़क हादसे में घायलों का मुफ्त इलाज’
नई दिल्ली (एजेंसी)। आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ‘फरिश्ते योजना’ को बंद कर दिया था, लेकिन इसे फिर से शुरू किया जा रहा है जिसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का इलाज मुफ़्त हो सकेगा। जब भी कोई सड़क दुर्घटना होती है तो हमने अक्सर देखा है कि वह व्यक्ति सड़क पर ही दम तोड़ देता है। उसे कोई अस्पताल नहीं लेकर जाना चाहता, जिसके पीछे दो कारण हैं। पहला, लोगों को लगता है कि उनके ऊपर पुलिस केस हो जाएगा। दूसरा कारण है कि अगर कोई घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाता है तो डॉक्टर पहले उससे पैसे जमा करने के लिए कहता है। Farishte Yojana
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की फरिश्ते योजना के इन दोनों समस्याओं का समाधान किया गया है। योजना के तहत आप घायल व्यक्ति को पास के किसी भी अस्पताल में भर्ती करवा दें। उसके इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार देती है। इस योजना के तहत हम अभी तक करीब 26 हजार लोगों की जान बचा चुके हैं। अब हमारी सरकार ने इस योजना को दोबारा शुरू करवा दिया है। Farishte Yojana
Maharashtra Elections 2024: सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘सूची’ जारी!