दिल्ली जीत पर भाजपा वर्करों ने बांटे लड्डू

Khanauri News
दिल्ली जीत पर भाजपा वर्करों ने बांटे लड्डू

Delhi Election Result: खनौरी (सच कहूँ/बलकार सिंह)। दिल्ली में भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर खनौरी शहर के भाजपा वर्करों ने नैनूराम गर्ग पंजाब स्टेट वर्किंग कमेटी मैंबर व सोनू गोयल के नेतृत्व में लड्डू बांटकर व आतिशबाजी चलाकर खुशी जाहिर की। प्रैस से बात करते भारतीय जनता पार्टी के पंजाब स्टेट वर्किंग कमेटी मैंबर नैनूराम गर्ग, सोनू गोयल, अशोक गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री की कार्यप्रणाली को देखते हुए दिल्ली वासियों ने भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाई है। Khanauri News

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही स्टेट को आगे ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पंजाब में भी भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएगी। इस मौके उनके साथ मंडल प्रधान मेघराज चट्ठा, पूर्व मंडल प्रधान मनोहर सिंगला, कृष्ण गोयल, डॉ. प्रेम बांसल, हुकम चन्द गोरसी, अशोक गोयल, रामपाल गोयल, विनोद गोयल, कृष्ण गोयल काऊंसलर, रुलदूराम, भगवान दास, जस्सूराम, महेन्द्र पाल, जगजीत सिंह, रमेश गोयल, गुरतेज सिंह चट्ठा, अमित कुमार, रिंकू कुमार सहित अन्य मौजूद थे। Khanauri News

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री ने की विद्यार्थियों संग परीक्षा पे चर्चा! कहा-‘‘सिद्धांत बनाए…