पश्चिम बंगाल में टिकट बंटवारे से भाजपा कार्यकर्ता नाराज!

BJP Mission, Rahul Gandhi

प्रत्याशी के पोस्टर पर टांगी जूतों की माला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। एक ओर जहां तृणमूल कांग्रेस में टिकट बंटवारे से नाराज पार्टी नेता किनारा कर रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा के लिए भी स्थिति कम मुश्किलें बढ़ाने वाली नहीं दिख रही हैं। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही राज्य के कई इलाकों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध का स्वर उठाना शुरू कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ता हाईकमान द्वारा चुने गए उम्मीदवारों को लेकर नाराज भी दिख रहे हैं। इसी के चलते वे मुखर होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ताजा मामला पश्चिम मेदिनीपुर की दासपुर विधानसभा सीट का देखने को मिला है।

पश्चिम मेदिनीपुर की दासपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने प्रशांत बेरा को प्रत्याशी बनाया है। इस क्षेत्र में उनके कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। दासपुर के कुछ क्षेत्रों में लोगों को प्रशांत बेरा को पसंद नहीं किया जा रहो, इसका कारण है कि स्थानीय लोग यहां से किसी लोकल उम्मीदवार को चाहते थे। स्थानीय भाजपा कार्यर्ताओं ने बेरा की फोटो में जूते की माला टांग कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में भाजपा की स्थिति मजबूत है, लेकिन गलत व्यक्ति को पार्टी का टिकट देने से नुकसान हो सकता है।

58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

भारतीय जनता पार्टी ने 58 सीटों पर अब तक प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इनमें पहले और दूसरे दौर के चुनाव वाली सीटें शामिल हैं। वहीं एक अन्य मामले में प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस, मिथुन चक्रवर्ती के साथ-साथ उनके प्रशंसकों का भी अपमान कर रही। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही तृणमूल कह रही है कि भाजपा ने ब्लैकमेल कर मिथुन को पार्टी में शामिल कराया है, यह न केवल मिथुन बल्कि उनके प्रशंसकों का भी अपमान है, जबकि तृणमूल ने कभी मिथुन को राज्यसभा में भेजा था।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।