नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौजूदा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बनने का शुक्रवार को दावा किया और कहा कि नयी सरकार जल्दी काम करना शुरू कर देगी। श्री मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका मानना है कि 2014 की तरह ही 2019 में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा, ‘मेरा मोटा मोटा मत है कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर जीतकर सत्ता में आ रही है और लंबे अर्से के बाद ऐसा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता को 2014 के बाद 2019 में फिर से मौका मिला है। जनता ने सरकार बनाना तय कर लिय है। देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना है, उसे हमने अपने संकल्प पत्र में शामिल किया है और इस सरकार की विशेषता है कि उसका जोर किसी भी योजना का फायदा अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर रहता है। उन्होंने कहा कि जल्दी से जल्दी नयी सरकार अपना काम शुरू कर देगी।
साध्वी प्रज्ञा पर होगी कार्रवाई
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘साध्वी प्रज्ञा को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 10 दिन में जवाब देना है। उनका जवाब आने पर अनुशासन समिति कार्रवाई करेगी।’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि गांधी-गोडसे पर बयान देने वाले अन्य नेताओं को भी नोटिस जारी किया गया है।
‘जनता लड़ रही चुनाव’
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब चुनाव के लिए निकला तो मन बनाकर निकला था कि 2014 में आशीर्वाद देने वाले लोगों का धन्यवाद करूंगा। मैं आपके पास आया हूं धन्यवाद करने के लिए। 5 साल अभूतपूर्व प्रेम मुझे मिला। हर मुश्किल घड़ी में देश मेरे साथ रहा है। जहां संभव हुआ, वहां पहुंचकर मैंने लोगों को धन्यवाद किया है। जनता इस बार खुद चुनाव लड़ रही है।’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।