दिल्ली में कांग्रेस मुकाबले से बाहर, भाजपा बनाएगी सरकार : मुख्यमंत्री

Delhi-Assembly-Elections

8 फरवरी को दिल्ली में होना है चुनाव  (BJP Delhi )

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव रोचक बना हुआ है और कांग्रेस पूरी तरह मुकाबले से बाहर हो गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से परेशान है और 8 फरवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि समाजसेवी अन्ना हजारे को भी यह नहीं पता था कि जिसको साथ लेकर वह आंदोलन कर रहे हैं, एक दिन वहीं उनसे विश्वासघात करेगा। रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोहतक पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

गठबंधन की चिंता न करें हुड्डा

मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि हुड्डा को गठबंधन सरकार की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सबको पता है कि 10 साल तक कांग्रेस शासनकाल के दौरान किस तरह से लूट मचाई थी। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अभी से यह स्पष्ट होने लगा है कि इस बार भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी और दिल्ली की जनता को केजरीवाल के कुशासन से मुक्ति दिलाएगी।

कोई भी विधायक मंत्री से मिल सकता है

टोहाना के विधायक बबली द्वारा सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज को लेकर उठाए गए सवाल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो विधायक की व्यक्तिगत बात है और जब मामला उनके पास आता है तो सब ठीक कर लिया जाता है।

  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से विधायक की मुलाकात को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा है।
  • कोई भी विधायक किसी वक्त भी मंत्री से मिल सकता है, इसमें ऐसी कोई बात नहीं है।
  • उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पूरे पांच साल चलेगी।
  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने तो 10 साल तक किस तरह से राज किया है।
  • सबको पता है कि प्रदेश में उस वक्त सीएलयू का धंधा चलता था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।