चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव तरूण चुघ ने कहा है कि पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 117 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। उन्होंने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पार्टी ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है तथा तेईस हजार पोलिंग बूथों पर सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए निचले स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को लामबंद किया जा रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 नवंबर को दस जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही तीन दिन के राज्य के दौरे पर आएंगे तथा तैयारियों का जायजा लेंगे ताकि आगामी चुनाव में पार्टी कार्यकतार्ओं में उत्साह बढ़ाया जा सके क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अगुवाई में पार्टी के नेता मोदी सरकार की ओर से शुरू की गईं 160 कल्याणकारी योजनाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।