भाजपा को अब खाता खुलने की चिंता सताने लगी है
लखनऊ (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश में मात्र एक सीट पर जीत हासिल करेगी जबकि अन्य पर गठबंधन प्रत्याशी विजयी होंगे। निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट को गठबंधन में शामिल करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने जनता से जो वादे किये, उसको पूरा करने के बजाय उसका उलटा किया।
पिछले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपए डालने का वादा किया था जबकि नोटबंदी के जरिये उन्होने गरीबों के खाते से पैसे निकलवा दिये। इसी तरह उन्होने दो करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया मगर जीएसटी और नोटबंदी ने करोड़ों लोगों की नौकरियां निगल ली। उन्होने कहा कि वादाखिलाफी करने वाली भाजपा प्रदेश में 74 सीटें जीतने का ख्वाब देख रही है जबकि जनता उसको विदा करने के लिये मतदान में अपनी बारी का बेकरारी से इंतजार कर रही है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को एक सीट के अलावा हर जगह हार मिलनी तय है। अब यह भाजपा को देखना है कि वह एकमात्र सीट कौन सी होगी। प्रदेश में सपा-बसपा-रालोद-निषाद पार्टी और जनवादी पार्टी सोशलिस्ट का जो महागठबंधन तैयार हुआ है, उसके बाद भाजपा को अब खाता खुलने की चिंता सताने लगी है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।