भाजपा की ऐतिहासिक वोटो से जीत और कांग्रेस की ऐतिहासिक वोटो से हार पक्की है : मोहनलाल

Kharkhoda News
Kharkhoda News : भाजपा की ऐतिहासिक वोटो से जीत और कांग्रेस की ऐतिहासिक वोटो से हार पक्की है : मोहनलाल

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। बडौली हाट नीम वाली चौपाल में कांग्रेस को विकास विरोधी बताया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक कानून और जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक कार्यों को गिनाते हुए कहा कि, इसी के नाम पर कांग्रेस दशकों तक अपनी सियासी रोटी सेंकती रही। Kharkhoda News

इन सभी मुद्दों और कार्यों को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। सोनीपत लोकसभा सीट से उम्मीदवार व राई विधानसभा से विधायक मोहन लाल बडौली को जनसंपर्क अभियान के दौरान मिल रहे भारी जनसमर्थन से यहां से भाजपा की जीत पक्की बताई। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार-प्रसार की शुरुआत गांव बड़वासनी से की और मतदाताओं से बीजेपी और अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी के सफल नेतृत्व की वजह से पूरी दुनिया में भारत का जो सम्मान बढ़ा है, वह अतुलनीय एवं अद्भुत है। Kharkhoda News

पीएम मोदी के सफल नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे देश में विलय करने का काम किया है। साथ ही देश में तीर्थ स्थलों का कायाकल्प कर दुनियाभर के पर्यटकों का ध्यान भारत की तरफ खींचने का काम किया है। इसलिए यह तो चुनाव से पहले की पक्का हो चुका है कि, चार जून को मतगणना होगी तो भाजपा ऐतिहासिक वोटो से जीतने और कांग्रेस ऐतिहासिक वोटो से हारने वाली पार्टी बनेगी। इसलिए इस बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश की कमान सौंपनी है।

यह भी पढ़ें:– Hridyansh: लाखों दुआओं और साढ़े सत्रह करोड़ के इंजेक्शन से बच सकेगी हृदयांश की जिंदगी!