भाजपा ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस सरकार को घेरा

Sri Ganganagar News
भाजपा ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस सरकार को घेरा

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर बनायेंगे कानून :- डॉ सतीश पूनिया

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। श्रीगंगानगर जिला भाजपा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में आज भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति के कारण आज राजस्थान में आमजन ही नहीं अपितु पुलिस और पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। कल श्रीगंगानगर में ही एक पत्रकार के परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी मैं निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने पर पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाया जाएगा और उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। Sri Ganganagar News

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का तो गठन ही विग्रह के साथ हुआ था जब इस सरकार के शपथ ग्रहण के दिन दो-दो मुख्यमंत्रियों के नारे लगे थे। राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब पूरी सरकार ही 52 दिनों तक बाड़े में बंद रही थी। यह वह काल था जब पूरा प्रदेश और देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था तब कांग्रेस सरकार के रहनुमा अपनी सरकार बचाने के लिए होटलों में बैठे थे। Sri Ganganagar News

उन्होंने कहा कि सूरज उगे न उगे, चाहे चंद्रमा छिप जाए, हम किसानों का पूरा कर्ज माफ करेंगे, इस प्रकार की घोषणा करने वाले राहुल गांधी जी को आज याद दिलाना चाहता हूं कि उनकी सरकार को बने 17 सौ से अधिक दिन हो चुके हैं और आज राजस्थान में 20 हजार के लगभग किसानों की जमीन कर्ज के कारण नीलाम हो चुकी है और सवा लाख से भी अधिक किसानों की जमीन आज नीलामी के कगार पर खड़ी है। श्रीगंगानगर जिले की बात करें तो यहां का किसान सिंचाई पानी के लिए तड़प रहा है। पिछले 5 महीने से गंगनहर क्षेत्र का किसान सिंचाई पानी के लिए सड़कों पर खड़ा है। खेतों में उनके फसले सूख गई है।

सिंचाई पानी की कमी और सरकार की निष्क्रियता के कारण श्रीगंगानगर जिले के किसानों के बाग, गन्ने की फसल और मूंग पूरी तरह बर्बाद हो गया है। बीटी नरमा में गुलाबी सुंडी ने कहर बरपा दिया है। पेस्टिसाइड के अत्यधिक उपयोग के बाद भी गुलाबी सुंडी कंट्रोल नहीं हो रही है जिससे जिले के किसानों को दोहरा नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया की एक तरफ जहां किसान सिंचाई पानी के कारण त्राहिमाम कर रहा है।

वहीं दूसरी दूसरी तरफ श्रीगंगानगर जिले के एक भी कांग्रेस के जनप्रतिनिधि ने किसानों को पानी दिलाना तो दूर की बात है, राजस्थान के सिंचाई मंत्री राजस्थान की हिस्से की जमीन पंजाब सरकार को बेचने का षड़यंत्र करने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की सही मॉनेटरिंग नहीं होने से यहां के किसानों को इस योजना का अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाया है। डॉ पूनिया ने आरोप लगाया कि आज प्रदेश 11 लाख मुकदमों के साथ क्राइम रेट के मामले में प्रदेश में सबसे अव्वल है। 78% लोगों को राजस्थान में काम करवाने के बदले सरकारी कार्यालयों में रिश्वत देनी पड़ती है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सपनों के सौदागर :- राजेंद्र सिंह राठौड़

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सपनों के सौदागर हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की जनता को सपने दिखाते हैं पर उन्हें पूरे नहीं करते हैं । एक दिन में ही 14 करोड़ के विज्ञापन देकर जनता की खून पसीने की कमाई को व्यर्थ खर्च करने का काम करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झूठ बोलने में माहिर हैं। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 लाख पशुपालकों को बीमा करने का आश्वासन दिया, लंम्पी में मृत सभी गायों के मालिकों को मुआवजा देने की घोषणा की पर मात्र 42000 पशुपालकों को राशि देकर अतिश्री कर ली।

2019-20 के बजट घोषणा पत्र में नंदी शाला के निर्माण की घोषणा कर राजस्थान में केवल 17 नंदी शालाओं का निर्माण कर जनता के साथ धोखा किया। आज श्रीगंगानगर जिले में केवल 1600 जॉब कार्ड है। निशुल्क अन्नपूर्णा किट योजना के अब तक 22 सैंपल फेल हो चुके हैं‌। 73 लाख उज्जवला कनेक्शन की बहनों से वादा करने के बाद भी गहलोत झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी ने उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये प्रति सिलेंडर की छूट प्रदान की है परंतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 100 रुपये की छूट देकर ऐसा ढोल पीट रहे हैं कि मानो सब कुछ फ्री उन्होंने ही दिया है। Sri Ganganagar News

दोनों भाजपा नेताओं ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि 2023 में भाजपा की सरकार बनना तय है। जिस प्रकार का स्वागत गोगामेड़ी से लेकर श्रीगंगानगर तक परिवर्तन संकल्प यात्रा का हुआ है उससे साफ पता चलता है कि अब जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प बना चुकी हैं। उन्होंने कहा की 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में नरेंद्र मोदी जी पुनः देश के प्रधानमंत्री पद पर सुशोभित होंगे। इससे पहले प्रेस वार्ता में मंचासीन नेताओं का परिचय करवाते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने आगंतुक सभी पत्रकारों और नेताओं का स्वागत किया।

आज की इस प्रेस वार्ता में सुरेंद्र सिंह राठौड़ और डॉ सतीश पूनिया के साथ जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी व श्रवण बगड़ी सांसद निहालचंद प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला व विजेंद्र पूनियां जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ एडवोकेट मीडिया जिला सह संयोजक हनुमान भार्गव श्रीगंगानगर विधानसभा मीडिया संयोजक अनिल बंसल व सह संयोजक मितेश्वर पटवा तथा परिवर्तन संकल्प यात्रा के मीडिया संयोजक श्याम सोनी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– Yoga to Reduce Cholesterol: कोलेस्ट्रॉल को तेजी से खत्म करने में ये योग+आसान