भाजपा समर्थित कर्मबीर कौल चुने गये नए जिला परिषद चेयरमेन

Kaithal News
Kaithal News: भाजपा समर्थित कर्मबीर कौल चुने गये नए जिला परिषद चेयरमेन

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: कैथल जिला परिषद को नया चेयरमेन मिल गया। बुधवार को इस पर फैसला हो गया। नये चेयरमेंन के तौर पर बीजेपी समर्थित पार्षद कर्मबीर कौल सर्वसम्मति से चुने गए। मीटिंग में 21 में से 19 पार्षद पहुंचे थे। इसके साथ डिप्टी सीईओ रितु लाठर, पुंडरी विधायक सतपाल जांबा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर और जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़ भी शामिल हुए। गौरतलब है कि इससे पहले दीप मलिक चेयरमैंन थे। बीती 14 अक्टूबर को उनकी कुर्सी छीन गई थी। उनके खिलाफ पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। कुछ समय के लिए ये मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन रहा था। जिसमे पार्षदों को वोटिंग करने का हक दे दिया था और इसके बाद वोटिंग के रिजल्ट में 17 पार्षदों के वोट अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मिलने पर दीप मलिक के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था। तब से ही जिला परिषद चेयरमेन का पद खाली था। Kaithal News

नए चेयरमैन की दौड़ में कर्मबीर कौल का नाम सबसे आगे था। वे पहले वाइस चेयरमैन थे। दीप मलिक के खिलाफ हुए पार्षदों का नेतृत्व कर्मबीर कौल ही करते नजर आए। पार्षदों व भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों का फायदा उनको मिला। जनवरी 2023 में जिला परिषद चेयरमैन बनाने को लेकर भाजपा व जजपा दोनों ही पार्टियों में खूब खींचतान हुई थी। दोनों ही पार्टी अपना चेयरमैन बनाने के लिए जोर लगा रहीं थी, लेकिन बाजी जजपा के हाथ लगी। जजपा के सहयोग से दीप मलिक चेयरमैन तो बने, लेकिन पहली मीटिंग से उनके सामने अड़चनें शुरू हो गई थी। हाउस की पहली ही मीटिंग में चेयरमैन से ग्रांट बांटने की पावर छीन गई। वोटिंग के माध्यम से ग्रांट बांटने का अधिकार भाजपा समर्थित वाइस चेयरमैन कर्मबीर कौल को मिल गया था। हालांकि बाद में ग्रांट वितरण का अधिकार दीप मलिक को मिल गया था। इसके बाद पार्षद दीप मलिक से बागी होने लगे। ग्रांट वितरण में भेदभाव के आरोप लगे। Kaithal News

सभी पार्षदों को एक साथ लेकर जिले में विकास कार्य करवाए जाएंगे। भाजपा पार्टी का ही वाईस चेयरमेन बनेगा। सभी पार्षद समर्थन में थे। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होने दिया जायेगा।
-कर्मबीर कौल, चेयरमेन, जिला परिषद कैथल

यह भी पढ़ें:– Sirsa News: सरसा में रेडियंट कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी से मारपीट कर 3.39 लाख लूटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here