जालंधर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जालंधर जिला इकाई ने शुक्रवार को जहरीली शराब कांड के मामले में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) को ज्ञापन सौंपा। भाजपा के जिला शहर के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं जालंधर देहाती के अध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी ने ज्ञापन में कहा कि जहरीली शराब के कारण पंजाब के तीन जिलों में 130 निर्दाेष लोगों की जान हो गई लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि कोई भी उचित कार्यवाही न होने से पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकतार्ओं में रोष है जो कि पिछले 20 दिनों से सड़कों पर उतर कर इस जहरीली शराब कांड के खिलाफ अपना रोष जाहिर कर रहे है। श्री शर्मा और श्री अमरी द्वारा प्रशासन से मांग की गई कि जहरीली शराब कांड की जांच या तो उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से करवाई जाए या फिर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को इसकी जांच सौंपी जाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।