नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ ताजा धमाका करते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने गुरुवार को एक और स्टिंग ऑपरेशन वीडियो जारी किया और दावा किया कि पूरी नीति को घोटाले को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया था। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पार्टी मुख्यालय में वीडियो जारी करते हुए कहा कि कथित ‘घोटाला’ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बनाये गये आरोपियों में से एक अमित अरोड़ा ने वीडियो में ‘आप’ और उसकी नीति का पदार्फाश किया है। उन्होंने कहा,‘कितना पैसा किससे लिया? घोटाला कैसे हुआ, इस स्टिंग वीडियो में सब कुछ उजागर हो गया है। यह सब इसमें है। उन्होंने आरोप लगाया कि घोटाले को अंजाम देने के लिए पूरी नई नीति बनाई गई है।
यह भी पढ़ें:– आवेदन कर मांग करने वालों को ही मिलेगी बिजली पर सब्सिडी : केजरीवाल
क्या है मामला
उन्होंने कहा, ‘अमित अरोड़ा बता रहे हैं कि सरकार ने कमीशन तय किया था और शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए किया गया था। वीडियो में अरोड़ा को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि आप सरकार ने केवल दो खिलाड़ियों को करीब 10,000 करोड़ का कारोबार दिया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि छोटे खिलाडिय़ों को बाहर रखने के लिए न्यूनतम पांच करोड़ रुपये की फीस तय की गई थी। यहां तक ??सोचा गया था कि दिल्ली सरकार यह दावा करे कि छोटे कारोबारियों को भी मौका मिलेगा। श्री त्रिवेदी ने कहा कि स्टिंग में जिस तरह की बातें कहीं गयीं हैं उससे साफ है कि श्री केजरीवाल दिल्ली में केवल भ्रष्टाचार की नीति अपना रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।