बंगाल में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित हूं: धनखड़
कोलकाता (एजेंसी)। सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा अध्यक्ष के काफिले में तोड़फोड़ की। घटना के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि सभी लोग सुरक्षित हैं और जेपी नड्डा के काफिले को कुछ नहीं हुआ है। उधर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में बढ़ती हुई अराजकता और कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की है।
धनखड़ ने राज्य की मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘राज्य में बढ़ती हुई अराजकता और कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित हूं। राज्यपाल ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को मेरी तरफ से सतर्क किए जाने के बावजूद ऐसा हो रहा है। धनखड़ ने ममता सरकार पर पुलिस का राजनीतिकरण और दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को संबोधित करते हुए कहा, ‘बंगाल का संवैधानिक प्रमुख होने के नाते मैं आपके कृत्यों को लेकर शमिंर्दा हूं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।