पेयजल को लेकर भाजपा ने जयपुर में किया प्रदर्शन

BJP Mission, Rahul Gandhi
  • भाजपा के लोगों ने मटके सिर पर रखकर प्रदर्शन किया।

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रदेश में बढते पेयजल संकट को लेकर शुक्रवार को राजधानी जयपुर में प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं ने जयपुर में जलभवन एवं सांगानेर में पेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन किया। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डा अरुण चतुवेर्दी, भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, सांसद रामचरण बोहरा एवं पार्टी के कई कार्यकर्ता जैकब रोड़ से रैली के रुप में जलभवन पहुंचे तथा प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा के लोगों ने मटके सिर पर रखकर प्रदर्शन किया। इस मौके डा़ चतुवेर्दी ने कहा कि भाजपा पानी की समस्या के साथ कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या आदि के मुद्दे विधानसभा में उठायेगी और इसे लेकर एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा अब हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगी और इन मुद्दों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता संघर्ष करने को तैयार है। इसी तरह सांगानेर में भी पार्टी विधायक अशोक लाहोटी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन किया गया।
राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है और मानसून के भी अभी आने में दस-पंद्रह दिन लगने की संभावना के बीच राज्य में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर, चुरू, पाली और जालोर में पेयजल संकट अधिक बताया जा रहा है वहीं जयपुर, टोंक, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, बांदीकुई, मेड़तासिटी, डेगाना, बालोतरा, पाली, सिरोही, माउंटआबू सहित कई शहर पेयजल की कमी का सामना कर रहे है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।