Mahayuti New CM Update: मुंबई, (एजेंसी)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को हुए एक सप्ताह गुजर चुका है और रिजल्ट में महायुति को बंपर जीत हासिल हुई है। इस जीत से गठबंधन के सभी साथी बेहद खुश हैं। लेकिन महाराष्टÑ का नया सीएम चेहरा कौन होगा, इसका ऐलान होना अभी बाकी है। पर अब लग रहा है कि इस पर स्थिति बहुत जल्द साफ हो जाएगी। इसी बीच शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने कहा कि सीएम पद को लेकर महायुति में कोई खींचतान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने एकनाथ शिंदे को फिर से प्रदेश मुख्यमंत्री बनाए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसा सभी शिवसैनिक चाहते हैं। Mahayuti New CM
मीडिया में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि एकनाथ शिंदे ने अपने कार्यकाल के दौरान अपनी अद्भुत कार्यशैली से पूरे महाराष्ट्र में गहरी छाप छोड़ी है। खासकर एकनाथ शिंदे ‘माझी लाडकी बहीण योजना’ लेकर आए। इस योजना के अस्तित्व में आने से महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करने लगी हैं। महिलाओं के बीच एकनाथ शिंदे भाई के रूप में विख्यात हैं। महिलाओं के अनुसार यदि एकनाथ हमारे बीच में हैं, तो हम सेफ हैं। यह विश्वास एकनाथ शिंदे ने अपने कार्यकाल के दौरान अर्जित किया है।
दो-तीन दिनों के भीतर ही मुख्यमंत्री का चेहरा हो जाएगा साफ
उन्होंने कहा कि हमने कभी-भी अपनी इस भावना को नहीं छुपाया है कि एकनाथ शिंदे को फिर से सीएम पद की कमान सौंपी जानी चाहिए। उनके कार्यकाल में प्रदेश में अद्भुत विकास हुआ है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री पद की कमान उन्हें फिर से सौंपी जानी चाहिए। हम खुद यह पैरोकारी करते हैं कि उन्हें सीएम पद मिलना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि उन्हें इस बार विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हर शिवसैनिक चाहता है कि सीएम पद की कमान एक बार फिर से एकनाथ शिंदे को मिले।
उन्होंने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि दो-तीन दिनों के भीतर ही मुख्यमंत्री का चेहरा साफ हो जाएगा। महायुति को स्पष्ट जनादेश मिला है और अभी थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन जल्द ही ये साफ हो जाएगा। उन्होंने कोई आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है। Mahayuti New CM
Indian Railways: इस ट्रेन में कर सकेंगे अब बिना टिकट यात्रा! जानें कौन सी ट्रेन है यह!