नई दिल्ली (एजेंसी)। पांच राज्यों में अगले वर्ष की शुरूआत में होने जा रहे विधानसभा चुनावों, किसानों आंदोलन और कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान जैसे मुद्दों को लेकर आज यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शरू हो गई। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक जिम्मेदारी निभाने वाले सभी भाजपा नेता शामिल हैं । नड्डा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों और पार्टी के मोर्चा प्रमुखों को आगामी विधानसभा चुनावों से पहले केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने का संदेश दिया है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक देशभर में भाजपा की ओर से चलाए गए ‘सेवा एवं समर्पण अभियान’ पर भी चर्चा होगी। इसके लिए सभी नेताओं को इस अभियान की उपलब्धियों से जुड़े रिपोर्ट कार्ड को लेकर आने को कहा गया है।बैठक में पार्टी के विस्तार, सभी राष्ट्रीय महासचिवों के राज्यों के दौरों और चुनावी राज्यों के लिए नियुक्त किए गए चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी।
क्या है मामला
इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि कोरोना के कारण काफी अंतराल के बाद ऐसी बैठक हो रही है। अगले महीने ही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी होनी है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन, लखीमपुर खीरी हिंसा और सिंघु बॉर्डर पर एक दलित व्यक्ति की हत्या जैसे मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है। कोरोना के टीके पर प्रगति रिपोर्ट, पार्टी के कार्यकतार्ओं की भागीदारी और कोरोना के टीके के 100 करोड़ वीं खुराक को लेकर तय किये जाने वाले कार्यक्रमों के अलावा चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।