हिंदी में ‘स्वच्छ’ नहीं लिख पाईं BJP सांसद मीनाक्षी

BJP, Failed, Hindi Writing, MeenakshiLekhi, Mistake, Twitter

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं। लेखी पिछले दिनों एक प्रोग्राम में शामिल हुई थीं जहां उनसे बोर्ड पर ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ स्लोगन लिखने की गुजारिश की गई, तब उन्होंने स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत ना लिखकर बोर्ड पर ‘सवच्छ भारत, सवस्थ भारत’ लिख दिया। लेकिन जब उन्होंने कलम पकड़ी तो उनकी हिंदी देखकर सभी हैरान रह गए। अब यूजर  #MeenakshiLekhi हैशटैग के साथ सांसद की फोटोज शेयर कर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

अपनी गलती स्वीकार की

आईजीएल के इस कार्यक्रम का आयोजन वाहनों को प्रदूषण मुक्त बनाने और चालकों को स्वस्थ रखने के मकसद से किया गया था। बीजेपी सांसद की गलत हिंदी वाली यह फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है। लेखी ने पूरी सहजता से अपनी गलती स्वीकार की और ट्विटर पर अपनी हिंदी सुधारने की बात कही है। मीनाक्षी लेखी ने जो ट्वीट किया है उसकी हिंदी में भी कई गलतियां देखी जा सकती हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।