भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। पूरे देश में भले ही जश्रेआजादी का दिन मनाया जा रहा हो, मगर बीजेपी एमएलए खुद को आज भी गुलाम मानते हैं। ये बात हम नहीं कह रहे, बल्कि बीजेपी के बवानीखेड़ा से एमएलए बिशंभर वाल्मिकी कह रहे हैं। बीजेपी एमएलए स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस कदर उखड़ गए कि वे समारोह छोड़कर ही बाहर निकल गए। देश के दूसरे हिस्सों की मानिंद भिवानी के भीम स्टेडियम में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाना शुरू हुआ था। वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व परेड की सलामी ली गई।
समारोह छोड़कर बाहर आए
विधायक घनश्यामदास सर्राफ एवं बिशंभर वाल्मिकी भी समारोह में पहुंचे थे, मगर कुछ ही देर में मामला बिगड़ गया व विधायक बिशंभर वाल्मिकी समारोह से निकलकर बाहर जाने लगे। उनके पीछे-पीछे प्रशासन के अधिकारी भी आने लगे। इस दौरान कैप्टन अभिमन्यु अपना संबोधन दे रहे थे। समारोह छोड़कर बाहर आए बवानीखेड़ा से बीजेपी एमएलए बिशंभर वाल्मिकी को मनाने के लिए हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमेन ऋषिप्रकाश शर्मा, सीटीएम महेश कुमार, तहसीलदार संजय बिश्रोई, सीआईडी इंस्पेक्टर आजाद सिंह लगे रहे पर बिशंभर अपनी गाड़ी में सवार होकर भड़ास निकालते रहे। बिशंभर वाल्मिकी ने कहा कि वे आज भी गुलाम है, क्योंकि उनको मंच पर बैठने तक की जगह नहीं दी गई। वे लगातार अपनी भड़ास निकालते रहे व अधिकारी सुनते रहे। उन्होंने कहा कि वे त्यागपत्र दे सकते है, पर अब नहीं जाएंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।