Civil Hospital: भाजपा महिला मोर्चा टीम ने नागरिक अस्पताल का किया निरीक्षण

Sirsa News
Civil Hospital Sirsa: भाजपा महिला मोर्चा टीम नागरिक अस्पताल में महिला मरीजों से कुशलक्षेम पूछते हुए।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Civil Hospital Sirsa: भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एडवोकेट भावना शर्मा ने बुधवार को जिला नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में दाखिल महिला मरीजों से उनका कुशलक्षेम जाना और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को लेकर बातचीत की। एडवोकेट भावना शर्मा ने स्टाफ सदस्यों से भी सुविधाओं को लेकर बातचीत की और टीम की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने जच्चा-बच्चा वार्ड का भी दौरा किया और मरीजों व स्टाफ की समस्याएं जानी। Sirsa News

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के लिए जिला नागरिक अस्पतालों में अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। जिनसे आमजन लाभांवित भी हो रहा है। शर्मा ने कहा कि आमजन का भी फर्ज बनता है कि वो सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और अन्य लोगों को भी योजनाओं के प्रति जागरूक करें, ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके। इस मौके पर उनके साथ उनके सहयोगी जिला सचिव सुमन सैनी भी उपस्थित रही। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब में इस तारीख से बदलेगा मौसम, सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here