BUDGET 2024-2025 : कैथल (सच कहूं/ कुलदीप नैन)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया। इस बजट को जहां हरियाणा बीजेपी के नेताओ ने सराहा तो वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इसे निराशाजनक बताया है। बजट पर विभिन्न लोगो ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी। भाजपा नेताओं ने इसे शानदार बताते हुए कहा कि बजट से शिक्षा और रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे। वित मंत्री ने। युवाओं को सशक्त बनाने वाला बजट पेश किया गया है। Kaithal News
वहीं विपक्ष ने बजट पेश होने के बाद भाजपा सरकार पर हमला बोला है। विपक्ष का कहना है कि इस बजट से जनता को बहुत उम्मीदें थी लेकिन एक बार फिर भाजपा सरकार ने जनता को निराश किया है। महिलाओ, किसानो और कर्मचारियों के लिए बजट में कुछ भी खास नही दिया गया जिससे प्रत्येक वर्ग को निराशा हाथ लगी है। बजट में बढ़ती मंहगाई को रोकने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया
मोदी 3.0 के बजट में निराशा व हताशा है | Kaithal News
वहीं कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा- मोदी 3.0 के बजट में निराशा व हताशा है। देश के गरीब की जिंदगी सुधारने के लिए ‘शून्य’। बस 5 किलो राशन लो और गरीबी में गुजारा करो।इस बजट में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए। रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद।
इस वर्ष के बजट में कौशल विकास, शिक्षा और रोजगार पर सरकार का ध्यान देखकर उत्साहित हूँ। 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान और युवाओं के अवसरों के लिए प्रधानमंत्री का पैकेज हमारे देश के भविष्य को काफी हद तक बढ़ावा देगा। अपने चुनाव अभियान के दौरान और उसके बाद इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों की वकालत करने पर मुझे गर्व है। हम सब मिलकर अपने युवाओं को सशक्त बना सकते हैं और प्रगति को आगे बढ़ा सकते हैं। नवीन जिंदल, बीजेपी सांसद
ये बजट युवा विरोधी , महिला विरोधी और कर्मचारी विरोधी है। न इसमें रोजगार का विजन है। महंगाई आसमान छू रही है। गृहणीयो के लिए इसमें कुछ नही है।अगर तेल की कीमतों में कुछ कमी की जाती तो आमजन को लाभ मिलता है। किसानो की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली सरकार ने किसानो को इस बजट में कुछ नही दिया। कर्मचारियों की जो स्लैब बढ़ाई है वो बहुत ज्यादा है। सतबीर गोयत, आप नेता कैथल
शानदार बजट पेश करने के लिए केंद्रीय वित मंत्री सीतारमण का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है। इस बजट से प्रत्येक वर्ग को आर्थिक मजबूती मिलेगी। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलें, इसके लिए रोजगार लिंक योजना शुरू की गई। जिससे एक करोड़ युवाओ को लाभ मिलेगा। गरीबों के उत्थान के लिए 3 करोड़ घर बनाए जाएंगे। जिससे वह विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। सोना सस्ता होने से आम आदमी को राहत मिलेगी Kaithal News
अशोक गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष, कैथल
23rd Haryana State Karate Championship : छा गया सरसा के इस छोटे से गाँव का ये छोटा सा छोरा!