एसवाईएल को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

SYL

हिसार (एजेंसी)। सतलुज यमुला सम्पर्क(एसवाईएल) नहर के निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेताओं और कार्यकतार्ओं ने आज यहां रेड स्कवेयर मार्किट में एकत्रित होकर उपवास रखा। उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के हिसार जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने की। वहीं मंच संचालन जिला महामंत्री प्रवीण पोपली और धर्मवीर रतेरिया ने किया। इस अवसर पर विधायक डा. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स, हांसी के विधायक विनोद भ्याणा, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, पूर्व विधायक वेद नारंग और कर्ण सिंह रानौलिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पंजाब टर्मिनेशन आॅफ एग्रीमेंट एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार देते हुए कर दिया है खारिज 

उपवास को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने एसवाईएल पर हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया हुआ है और पंजाब सरकार को हरियाणा के हिस्से का पानी देने का आदेश दिया है। उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2004 में पंजाब विधानसभा में पारित पंजाब टर्मिनेशन आॅफ एग्रीमेंट एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार देते हुए खारिज कर दिया है। इसके अलावा अदालत ने पंजाब सरकार द्वारा एसवाईएल के लिए अधिग्रहित की गई जमीन किसानों को वापिस लौटाने के फैसले को भी अमान्य घोषित कर दिया। शीर्ष अदालत ने साफ कर दिया है कि 31 दिसम्बर 1981 के जल समझौते से पंजाब खुद का अलग नहीं कर सकता है।

जल बंटवारे पर अदालत ने वर्ष 2002 और 2004 में दिए गए फैसले को तत्काल लागू करने के भी आदेश दिये हैं। शीर्ष अदालत ने पंजाब को अपने हिस्से में एसवाईएल नहर का निर्माण जल्द से जल्द करने का आदेश दिया है। इसके बावजूद पंजाब हरियाणा को एसवाईएल नहर के माध्यम से उसके हिस्से का पानी नहीं दे रहा है जिससे राज्य को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। यदि हरियाणा को एसवाईएल नहर का उसके हिस्से का पानी मिल जाए तो प्रदेश में पानी का संकट लगभग खत्म हो जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।