इटावा (सच कहूँ डेस्क)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान सरेआम पुलिस अधीक्षक को तमाचा मारने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की तलाश के लिये यूपी और मध्यप्रदेश पुलिस अभी तक खाक छान रही है। हिस्ट्रीशीटर भाजपा नेता विमल भदौरिया को पकड़ने के लिए पुलिस का यूपी एमपी में बड़ा अभियान शुरू किया गया है । इस अभियान मे पुलिस की दस टीमें में शामिल करीब 100 पुलिस कर्मी विभिन्न स्थानो पर एक साथ छापेमारी करने मे जुटे है। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपी विमल को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी है, उसके सभी ठिकानों की छानबीन कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही फुटेज के आधार पर चिह्नित लोगों की तलाश जारी है।
विमल के उदी स्थित आवास पर भी पुलिस ने छापा मारा मगर वह हाथ नहीं लगा। विमल भदौरिया के उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश में छुपने के अनुमान लगाए जा रहे हैं इसीलिए इटावा की कई टीमें मध्य प्रदेश के संभावित स्थानों पर छापेमारी करने में जुटी हुई है। बढ़पुरा थाने में विमल की हिस्ट्रीशीट 100 ए के नाम से दर्ज है। उस पर 9 आपराधिक मामले दर्ज है। सबसे पहला मामला 1996 में दर्ज हुआ है। इटावा के बढ़पुरा ब्लाक में शनिवार को ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान 100 से अधिक उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव व फायरिंग की थी । मामले में फरार भाजपा नेता विमल भदौरिया समेत 125 लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 10 टीमें गठित की हैं । जो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उदी, बढ़पुरा व मध्यप्रदेश की सीमा पर डेरा डाले हुए है।
क्या है पूरा मामला:
एक ट्रक पीएसी जवानों के साथ पुलिस टीम उदी गांव विमल के घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला । घर के आसपास रहने वालों से भाजपा नेता के बारे में पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले में एसपी सिटी की बजाय बढ़पुरा थानाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने विमल समेत 125 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बढ़पुरा ब्लाक में शनिवार को मतदान के दौरान उदी मोड़ स्थित ब्लाक कार्यालय के बाहर 100 से अधिक लोगों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सामने फायरिंग की थी। एसपी सिटी व पुलिस बल के रोकने पर उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया था। बवाल में शामिल एक शख्स ने एसपी सिटी को थप्पड़ मार दिया था, जिससे वह लड़खड़ाकर सड़क पर गिर गए थे। मातहत पुलिसकर्मी उन्हें छोड़कर भाग खड़े हुए थे। सूचना पर पहुंचे डीएम व एसएसपी की मौजूदगी में भी कई राउंड फायरिंग हुई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।