वरुण का दावा, महतो को पुलिस ने जल्दबाजी में किया गिरफ्तार
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ में बीफ के शक में मारे गए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक शख्स बीजेपी नेता बताया जा रहा है।
पकड़े गए दो आरोपियों के नाम नित्यानंद महतो और छोटू राणा हैं। नित्यानंद जहां बीजेपी नेता बताया जा रहा है, वहीं छोटू गऊ रक्षा समिति से जुड़ा । तीनों आरोपी उस वायरल वीडियो में साफ देखे जा सकते हैं, जो मारे गए शख्स अलीमुद्दीन की पिटाई के वक्त बनाया गया था।
बीजेपी मीडिया सेल के इंचार्ज वरुण सिंह ने बताया कि महतो उनके साथ ही काम करता है। महतो उसी इलाके में रहता है, जहां पर वह घटना घटी थी। वीडियो में महतो डीएसपी के पास खड़ा दिखाई दे रहा है। वरुण ने दावा किया कि महतो घटना के बाद वहां पहुंचा था। महतो को पुलिस ने जल्दबाजी में गिरफ्तार किया है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।