Bachan Singh Arya resigns: हरियाणा चुनाव से पहले इस भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री ने दिया इस्तीफा!

Bachan Singh Arya

Bachan Singh Arya resigns चंडीगढ़ (एजेंसी)। भाजपा के नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने आज यानि शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly elections 2024) से पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है। Bachan Singh Arya

हरियाणा के जींद जिले के सफीदों कस्बे से भाजपा नेता आर्य ने भाजपा द्वारा राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली सूची का ऐलान करने के एक दिन बाद ही अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी, इसका कारण यह रहा कि उनका नाम सूची से गायब था। बुधवार को भाजपा द्वारा घोषित सूची के अनुसार, पार्टी ने सफीदों से पूर्व जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम को मैदान में उतारने का फैसला किया। हरियाणा के पूर्व मंत्री ने पार्टी को दिए अपने त्यागपत्र में प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ राज्य कार्यसमिति में अपने पद को भी त्याग दिया।

बच्चन सिंह आर्य 2019 के चुनाव में 3,000 वोटों से हार गए थे

https://x.com/ANI/status/1832353724532203883?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1832353724532203883%7Ctwgr%5Ee55b3e1a9d2c8d515677e6182b85b2471a58c17c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livemint.com%2Fnews%2Findia%2Fbjp-leader-bachan-singh-arya-resigns-from-party-ahead-of-haryana-assembly-elections-2024-11725704061698.html

बच्चन सिंह आर्य, जोकि 2019 के चुनाव में 3,000 वोटों से हार गए थे, 2024 के चुनावों की तैयारी कर रहे थे। लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के कारण कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि आर्य उम्मीदवारी के मुद्दे पर इस्तीफा देने वाले पहले व्यक्ति नहीं हैं। आर्य से पहले लक्ष्मण नापा समेत कुछ अन्य नेता भी टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी छोड़ चुके हैं। Bachan Singh Arya

Brij Bhushan Singh: ‘‘विनेश फोगाट को मिली धोखाधड़ी की सजा’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here