अमित शाह का गोवा एयरपोर्ट पर मीटिंग करना गैरकानूनी, जांच हो: कांग्रेस

BJP, Amit Shah, Meeting, Goa Airport, Congress, Demand

पणजी। गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट कॉम्प्लेक्स में अमित शाह के शनिवार को मीटिंग किए जाने को कांग्रेस ने गैरकानूनी बताया है। उसका कहना है कि यह सत्ता का पूरी तरह गलत इस्तेमाल है।  मीटिंग में शाह के साथ सीएम मनोहर पर्रिकर, पार्टी के मंत्री और विधायक शामिल हुए थे । कांग्रेस ने बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग और मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

एयरपोर्ट पर अमित शाह के स्वागत समारोह के लिए बाकायदा एक मंच तैयार किया गया था। मंच पर कुर्सियां, पीछे होर्डिंग और लाउड स्पीकर भी लगाया गया था।

कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कांग्रेस ने इस मामले में जांच कराने की मांग की है। उसका कहना है कि यह  सत्ता का गलत इस्तेमाल है और  इसकी न उम्मीद की जा सकती है और न ही इसे मंजूर किया जा सकता है।

कांग्रेस के सचिव गिरीश चोडनकर ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में इस बैठक की मंजूरी देने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों सहित बीजेपी के मंत्रियों, विधायकों और अमित शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।