घोषणा पत्र में झूठे वायदे करने वालों के खिलाफ जाएंगे कोर्ट: सैनी

BJP is doing Jat and non-Jat politics in the state

प्रदेश में भाजपा जाट व गैरजाट की राजनीति कर रही है

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमों राजकुमार सैनी ने कहा कि चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में झूठ वायदे करने वालों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कराया जाएगा और इसके लिए अदालत की शरण ली जाएगी। उन्होंने कहा कि 70 साल से कमजोर वर्ग का शोषण होता आया है, सिर्फ एक विशेष जाति को हर प्रकार का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बीएसपी व एलएसपी कमजोर वर्ग की हितेषी पार्टी है। राजकुमार सैनी ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में भाजपा जाट व गैरजाट की राजनीति कर रही है।

बुधवार को सैनी रोहतक पहुंचे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त की। बाद में पत्रकारो से उन्होंने कहा कि नेता वोट तो ले लेते है, लेकिन लोगो से किए गए वायदे नहीं निभा पाते, ऐसे नेताओं के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झूठे वायदे करने वालो के खिलाफ पार्टी कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है। भाजपा तो प्रदेश में जातपात की राजनीति कर रही है और कांग्रेस ने हमेशा ही गरीबो का शोषण किया है, जिसे अब प्रदेश की जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सीटो पर बीएसपी व एलएसपी गठबंधन के प्रत्याशी विजय होगे।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।