संगरूर लोकसभा क्षेत्र: पंजाब में एक जून को होगा मतदान, केवल 28 दिन बाकी
- कांग्रेस, आप, शिअद और अन्य दलों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे
संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Lok Sabha Elections: देश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है और देश के कई राज्यों में मतदान भी हो चुका है। ऐसे में पंजाब में एक जून को मतदान होगा। विभिन्न पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन यदि संगरूर लोकसभा हलके की बात करें तो अभी तक भाजपा अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी। कांग्रेस ने सुखपाल खैहरा व आम आदमी पार्टी ने कैबिनेट मंत्री मीत हेयर को लोकसभा की टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है, दोनों नेता जोर-शोर से चुनावी प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा अकाली दल के सिमरनजीत सिंह, जो मौजूदा सांसद भी हैं और बहुजन समाज पार्टी व स्वास्थ्य विभाग के पूर्व डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ. मक्खन सिंह चुनावी मैदान में हैं।
7 मई से नामांकन शुरू | Sangrur News
इसके अलावा अकाली दल (बी) ने इकबाल सिंह झुंदा को टिकट दी है। हालांकि पंजाब में नामांकन भरने की तारीख 7 मई से शुरू हो रही है, लेकिन फिर भी घोषित उम्मीदवार पूरी तेजी से अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर रहे हैं। तीन जिलों वाले इस निर्वाचन क्षेत्र में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं, जिन्हें पूरे निर्वाचन क्षेत्र को कवर करने के लिए काफी समय चाहिए। ऐसे में पहली बार अकाली दल से अलग होकर चुनाव लड़ रही भाजपा अब तक संगरूर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी। Sangrur News
ऐसे में पार्टी को नुकसान की भी आशंका है। पार्टी से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं होने से पार्टी कार्यकर्त्ताओं में भी निराशा का माहौल बना हुआ है। जिस कारण भाजपा संगरूर में प्रचार अभियान में पिछड़ गई है, क्योंकि पिछले कई दिनों से पार्टी से टिकट के दावेदार दिल्ली गए हुए हैं और डेरा डालकर अपने-अपने स्तर पर टिकट पाने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं।
किसानों का विरोध एक बड़ी चुनौती | Sangrur News
पंजाब में एक जून को मतदान होगा। चुनाव से एक दिन पहले प्रचार भी बंद हो जाएगा। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार के पास बहुत कम समय में सभी गांवों को कवर कर पाना बेहद मुश्किल होगा। यही नहीं भाजपा उम्मीदवारों के सामने किसानों का विरोध सबसे बड़ी परेशानी है। अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी उम्मीदवारों को किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है।
आखिर कहां फंसा है पेंच
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि बीजेपी पार्टी के पास संगरूर लोकसभा क्षेत्र के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है, इसलिए अभी तक किसी के नाम की घोषणा नहीं हो सकी। बीजेपी से टिकट के कई दावेदार अपना-अपना दावा कर रहे हैं, लेकिन पार्टी ने अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लगाई है। टिकट का दांव आखिर किस कारण और कहां फंसा हुआ है, यह पार्टी कार्यकर्त्ताओं को समझ नहीं आ रहा।
यह भी पढ़ें:– लुधियाना की रबड़ फैक्टरी में फटा बॉयलर, दो मजदूरों की मौत