सुशीला देवी को बनाया प्रत्याशी
- दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
सहारनपुर (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी) रामपुर मनिहारान (Rampur Maniharan) निकाय चुनाव में भाजपा ने दलित समाज के डॉक्टर किरणपाल की धर्मपत्नी सुशीला देवी को प्रत्याशी बनाया है। उनका टिकट फाइनल होते ही (BJP) भाजपा से टिकट पाने वाले कई संभावितों के हाथ निराशा लगी है।जबकि किरण पाल की पत्नी के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें:– ब्लाक अधिकारियों ने किसानों से मांगा गौमाताओं के लिए भूसा दान
नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। (Saharanpur) सभी पार्टियां इस बार निकाय चुनाव को 2024 लोकसभा का सेमीफाइनल मान रही है। यही कारण है भाजपा सहित विपक्षी दल भी जिताऊ कैंडिडेट को मैदान में उतारकर जीत हासिल करने की जुगत भिड़ा रहे हैं। हालांकि कल नामांकन का अंतिम दिन है। इस सीट पर भाजपा ने सबसे पहले डॉ किरण पाल की धर्मपत्नी के नाम पर मोहर लगाकर प्रत्याशियों को लेकर चल रही तरह तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। एससी महिला के लिए सीट फाइनल होने के बाद सभी पार्टियां जिताऊ प्रत्याशी की तलाश में है। भाजपा से एक बार फिर विगत चुनाव में हारकर तीसरे नम्बर पर रहने वाले खटीक समाज के राजेश सवई को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन दलित समाज के किरण पाल की पत्नी सुशीला के नाम की घोषणा ने सपा व बसपा के समीकरण बिगाड़ दिए है।
अब इस सीट पर दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। राजीनीतिक पंडितों का कहना है कि गर बसपा विवेकान्त को प्रत्याशी बनाती है तो यह सीट भाजपा की झोली में जाएगी।वही कुलदीप बालियान का टिकट होने की दशा में भाजपा व बसपा के बीच कांटे की टक्कर होगी।जबकि गठबन्धन से भीम आर्मी के रोहित राज गौतम के आने पर यहां मुकाबला त्रिकोणीय रहेगा। पिछली बार इमरान मसूद के दम पर सीट पर कब्जा जमाने वाली कांग्रेस की इस बार जमानत जब्त होने की लोगो मे चर्चा है।अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि जीत का सहारा किसके सर बंधेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेस गुप्ता ने कहा कि पार्टी हाईकमान के निर्णय का स्वागत करते हैं। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने प्रत्याशी को मजबूती के साथ चुनाव लड़ा कर जीत का परचम लहराएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।