स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने से मुकरी खट्टर सरकार (Bhupendra Hooda)
-
गन्ने का भुगतान और फसल बिक्री रही बड़ी समस्या
नारायणगढ़ (सुरजीत कुराली/सच कहूँ)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को अपनी गन्ने की पेमेंट लेने के लिए कितना बड़ा संघर्ष करना पड़ा। गन्ने की पेमेंट मिलती नहीं है, सूरजमुखी खरीदी नहीं जाती, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा मनोहर लाल भूल गए, किसानों को न्यूनतम समर्थन भी दूर की कौड़ी बन गया है। खट्टर सरकार ने किसान और मजदूर से हमेशा अन्याय किया। इसलिए अब ऐसी सरकार को प्रदेश की सत्ता से बाहर करना होगा और यही सही वक्त आपके पास है। वे नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
- उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलवाकर विधानसभा भेजने की अपील की।
- हुड्डा ने कहा कि हमने अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों को 3 लाख 82 हजार सौ-सौ गज के प्लाट दिये थे,
- लेकिन इस सरकार ने उस योजना को ही बंद कर दिया।
- अगर जनता ने उनको मौका दिया तो ऐसे सभी अनुसूचित जाति के पात्रों को सौ-सौ गज के प्लाट दिये जाएंगे।
- वहीं राशन में अब गेहूँ की बजाय जो आटा दिया जा रहा है,
- इसमें भी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है।
कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी के पक्ष में वोट करके कांग्रेस को मजबूत बनाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा के बीए, एमए, एमबीए व इंजीनियरिंग पास युवाओं को तो चपरासी लगा दिया और बाहर के इजीनियर को हाल ही में करीब 80 एसडीओ बिजली विभाग में लगाये हैं, जो भाजपा की प्रदेश विरोधी विरोधी नीति को प्रदर्षित करता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नारायणगढ़ से पूर्व हल्का विधायक एवं संसदीय सचिव चौधरी राम किशन की धर्म पत्नी कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी के पक्ष में वोट करके कांग्रेस को मजबूत बनाएं।
- उन्होंने कहा कि रामकिशन मेरा छोटा भाई है,
- जिसने मेरे साथ हल्के के विकास के लिए दस वर्ष डटकर काम किया है।
- अब इनकी पत्नी मैदान में है। शैली को डाला गया एक एक वोट मेरे खाते में जुड़ेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी ने भूपेन्द्र हुड्डा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में हुड्डा के नेतृत्व और रामकिशन के प्रयास से हुए कार्य किसी से छिपे नहीं हैं। क्षेत्र की जनता ने हर घड़ी में हमारे परिवार का साथ दिया है। आज फिर मुझे आपके समर्थन व हौंसले की जरूरत है।
वायदों की लगाई झडी
- पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि यदि हमारी सरकार आती है
- तो पहली कलम से किसान व भूमिहीन मजदूर का कर्जा माफ होगा।
- किसान के ट्यूबवैल का बिल माफ, गरीबों को 300 यूनिट बिजली फ्री
- व उसके बाद बिजली बिल आधा होगा।
- बुढ़ापा पैंशन 5100 रुपये की जायेगी। पोस्ट ग्रेजुएट को 10 हजार व ग्रेजुएट कारे 7 हजार
- माह बेरोजगारी भता दिया जाएगा। कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन स्कीम लागू की जाएगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।