प्रदेश के वन क्षेत्रों को नष्ट कर रही है बीजेपी सरकार : सैलजा

BJP-government-is-destroyin

 सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बावजूद सरकार ने नियम तोड़ने के लिए पास कराया कानून (kumari selja)

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख और आदेश के बावजूद भी (kumari selja) प्रदेश की भाजपा सरकार ने पीएलपीए संशोधन विधेयक को कानून बनाया है। भाजपा सरकार प्रदेश में मौजूद वन क्षेत्रों को नष्ट करना चाहती है और अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाहती है। यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा ने यहां जारी बयान में कही। कुमारी सैलजा ने एक आरटीआई से हुए खुलासे का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और कड़े रुख के बावजूद राज्यपाल से इस कानून को स्वीकृति मिली और यह कानून बना। उन्होंने कहा कि पिछ्ले वर्ष फरवरी माह में यह विधेयक सरकार ने विधानसभा में विपक्ष के विरोध के बावजूद पास करवाया था, जिस पर इसके कुछ दिनों बाद मार्च माह में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया था और इसे कानून ना बनाने को कहा था।

कुमारी सैलजा ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सरकार इस कानून के जरिए नियमों को ताक पर रख कर अवैध निर्माण को मान्यता देने का रास्ता साफ कर रही है। सरकार इस सांसोधन के जरिए अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। पूरे देश में सबसे कम हरियाणा प्रदेश में साढे 3 प्रतिशत ही वन क्षेत्र है, जो कि इस कानून के लागू होने के बाद और भी घट जाएगा। इसके लागू होने से जंगल नष्ट होंगे, अवैध माइनिंग और अवैध निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ही कैग रिपोर्ट में प्रदेश में बड़े स्तर पर खनन घोटाला पकड़ा गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।