चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने कनाडा में कल गिरफ्तार किये गये तस्करों में से पंजाब से संबंधित पच्चीस तस्करों को लेकर चिंता जताते हुये अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी की जांच एनआईए से कराये जाने की मांग की है। पार्टी के प्रवक्ता इकबाल सिंह लालपुरा ने आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इन तस्करों में से कुछ पंजाब से संबंधित हैं।
जिनके कब्जे से 10 किलो कोकीन, तीन किलो हेरोइन, आठ किलो केटामाइन, 2.5 किलोग्राम अफीम और कई अन्य ड्रग्स जब्त किए गए हैं। पता चला है कि ये नशा पंजाब से ले जाते थे । पंजाब नशे का अड्डा बन गया है और इसी तरह कल पंजाब के फिरोजपुर शहर में 31 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई थी। फिरोजपुर पुलिस ने कहा कि इसके अंतरराष्ट्रीय तस्करों से संबंध हैं। ये अपराधी भी मिल कर काम करते हैं।
अंतरराष्ट्रीय तस्करों तथा माफिया का भंडाफोड़ हो
लालपुरा ने कहा कि पंजाब पुलिस उन सभी तक नहीं पहुंच सकती है। इसलिए इसकी जांच एनआईए दिल्ली को सौंप दी जानी चाहिए ताकि इन अंतरराष्ट्रीय तस्करों को पकड़ा जा सके और लोगों की अदालत में पेश किया जा सके। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वो इसकी जांच एनआईए को सौंपे और दोषियों को गिरफ्तार करे, ताकि वास्तव में बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करों तथा माफिया का भंडाफोड़ किया जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।