Rajya Sabha Bypoll: राज्यसभा सदस्य के लिए भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिटटू ने भरा नामांकन

Ravneet Singh
Rajya Sabha Bypoll: राज्यसभा सदस्य के लिए भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिटटू ने भरा नामांकन

Rajya Sabha Bypoll: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिये हो रहे उप निर्वाचन के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से रवनीत सिंह (Ravneet Singh Bittu) ने नामांकन पत्र दाखिल किया। रवनीत सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा को नामांकन पत्र के चार सैट प्रस्तुत किये। रवनीत सिंह द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल मौजूद थे। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर महावीर प्रसाद शर्मा ने उम्मीदवार को शपथ दिलायी। Ravneet Singh

भारतीय जनता पार्टी से प्रतिस्थापन उम्मीदवार के रूप में सुनील कोठारी ने भी राज्यसभा उप निर्वाचन के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। उल्लेखनीय है कि राज्य में राज्य सभा की एक सीट के लिये हो रहे उप निर्वाचन में नामांकन पत्र दाखिल करने की बुधवार को अंतिम दिनांक तक तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। 17 अगस्त को निर्दलीय बबीता बाघवानी ने भी राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। 22 अगस्त को मध्यान्ह पश्चात 1.30 बजे विधानसभा भवन स्थित कक्ष संख्या 751 में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेंगी।

वासुदेव देवनानी ने रवनीत सिंह का मुंह मीठा कराया

राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से विधानसभा में केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिटू ने शिष्टाचार मुलाकात की। देवनानी से सिंह राज्यसभा के उप निर्वाचन में नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद मिले। देवनानी ने सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर मुंह मीठा कराकर शुभकामनाएं दी। देवनानी से सिंह ने मुलाकात कर अजमेर के संदर्भ में रेल परियोजनाओं पर भी चर्चा की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश के मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण मौजूद थे। Ravneet Singh

Bharat Bandh 2024: भारत बंद का मिला-जुला असर, बाजारों में पसरा सन्नाटा!