Rajasthan BJP Candidate Attacked : जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद राजस्थान चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हुई और बवाल मच गया। प्रत्याशी के चुनाव को लेकर बहुत से स्थानों पर विरोध देखने को मिला। खासकर सांसदों को विस चुनाव के लिए उतारना पार्टी कार्यकतार्ओं को रास नहीं आया, जिसको लेकर बुधवार को सांचौर में विरोध के स्वर तेज होते दिखे। यहां सांसद देव जी पटेल को लेकर लोग विरोध में खड़े देखे गए। Assembly Election 2023
बता दें कि सांचौर विधानसभा सीट से भाजपा ने क्षेत्रीय सांसद देवजी पटेल के नाम का टिकट काटा है, लेकिन भाजपा के सीट बंटवारे को लेकर वंचित टिकट दावेदारों और उनके समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है। इस आक्रोश को जाहिर करते हुए सांसद देवजी पटेल के काफिले पर कुछ कार्यकतार्ओं और स्थानीय लोगों ने रास्ता रोककर, काले झंडे दिखाए। इतना ही नहीं, इस दौरान काफिले के वाहनों पर पथराव भी किया गया, जिससे 2-3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
सूत्रों से पता चला है कि इस उग्र प्रदर्शन से घिरे सांसद देवजी पटेल अपनी जान बचाते दिखे। सांचौर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार काले झंडे दिखाने और पथराव करने वालों का जांच के बाद ही पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि सांचौर से भाजपा प्रत्याशी देवजी पटेल जब सुबह पथमेड़ा से दर्शन कर लौट रहे थे, उस समय उन पर यह हमला हुआ। रास्ते में बड़सम में कुछ लोगों का काफिला उनके सामने आ गया, जिनमें से कुछ के हाथों में सांसद विरोधी तख्तियां थीं तो कुछ के हाथों में काले झंडे थे। Assembly Election 2023
यह भी पढ़ें:– Assembly Election 2023: राजस्थान में अब 25 नवंबर को होंगे चुनाव