भाजपा ने प्रदेश में तोड़ा भाईचारा: जिंदल

BJP breaks out in the state: Jindal

-ग्रामीण सभाओं में पूर्व सांसद ने मांगे निर्मल सिंह के लिए वोट

कैथल (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व सांसद एवं कांग्रेसी नेता नवीन जिंदल ने कहा कि यह चुनाव निर्मल सिंह जरूर लड़ रहे हैं लेकिन यह चुनाव उनका है यानि नवीन जिन्दल का है। जिंदल गांव क्योड़क में कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह के पक्ष मेंं चुुनाव प्रचार कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने गांव कुलतारन में चुनावी सभा को संबोधित किया और इसके बाद द्योरा, जसवंती, बलवंती, क्योड़क, सीवन, कांगथली, पीडल, बलबेहरा, हरिगढ़ किंगन और चीका भी गए और निर्मल सिंह के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि वे सांसद रहें या ना रहें, नेता रहें या न रहें लेकिन कु रुक्षेत्र, कैथल और यमुनानगर वासियों से उनका जो संबंध है वह बना रहेगा। यह रिश्ता पारिवारिक है न कि राजनैतिक।

उन्होंने आह्वान किया कि जनता निर्मल सिंह का चुनाव नवीन जिन्दल बनकर लड़े। यह चुनाव निर्मल सिंह नहीं बल्कि स्वयं नवीन जिन्दल लड़ रहे हैं। यदि निर्मल सिंह जीतते हैं तो यह भाईचारे की जीत होगी, विकास की जीत होगी। जिन्दल ने पिछले 5 साल की तुलना अपने 10 साल के कार्यकाल से करने की अपील की और कहा कि वे भाई को भाई से जोड़ने का काम करते रहे लेकिन पिछले 5 साल में हरियाणा में भाईचारा तोड़ दिया गया। इस अवसर पर निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवरा, सुदीप सुरजेवाला, दिल्लूराम बाजीगर, फू ल सिंह खेड़ी, निशा मंगल, बलदेव सिंह बल्ली, मुकेश जैन, अनिल नंबरदार, चरण सिंह कुलतारन, रामफ ल ढांडा उपस्थित थे।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें