मोदी सरकार गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार – कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर | Yamunanagar News
छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: हरियाणा भाजपा के स्टार प्रचारक कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव छछरौली, मानीपुर, अर्जुन माजरा, सलेमपुर खादर, कोट बसावा सिंह,कोट मुस्तरका, कोट सरकारी, मुकारोपुर, ढाकवाला, घीसरपड़ी, दौलतपुर, लेदी आदि गांवों में हजारों लोगों के साथ अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि मित्रों अब चुनाव का समय है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Golgappa Recipe: अब आप नहीं कहोगे गोलगप्पे फूलते नहीं, सूजी हो या आटा इस तरीके से हर एक पानीपुरी एक दम परफेक्ट बनेगी
कांग्रेस पार्टी के लोग झूठे वादे और झूठे नारे लेकर लोगों के बीच आएंगे और लोगों को इस बात को समझना होगा। कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने लोगों से आह्वान किया कि कांग्रेस के झूठे वादे और नारों को नकार दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देश और देश की जनता की समस्या से कोई सरोकार कभी नहीं रहा है। आजादी के 65 साल बाद भी भारत देश के लगभग 18000 गांवों में अंधेरा था। जिन गांवों में बिजली ना हो, पानी न हो, शिक्षा ना हो और स्वास्थ्य सुविधा न हो, ऐसे गांव के लोगों के लिए आजादी का क्या महत्व है?
कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद इन 18000 गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए “मिशन मोड” में कार्य किया है, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा मोदी सरकार ने धारा 370 हटाना, राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करना,सीएए लागू करना , प्रधानमंत्री निशुल्क राशन वितरण योजना, आयुष्मान योजना सहित अनेक काम किए हैं, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की बंतो कटारिया बन रही है अम्बाला लोकसभा के मतदाताओं की पहली पसंद, मोदी सरकार गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि किसान भाइयों को लाभान्वित करने के लिए भाजपा सरकार ने
भावांतर भरपाई योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, मेरी फसल मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन योजनाओं से किसानों की आमदनी को बढ़ाने का कार्य किया है, हरियाणा में किसान भाइयों की गेहूं धान गन्ना बाजरा सरसों आदि बहुत सी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है व फसलों का भुगतान सीधा किसान भाइयों के बैंक खातों में किया जा रहा है, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि परिवार पहचान पत्र में जिन व्यक्तियों के आय एक लाख रुपए वार्षिक से कम है उनकी आय बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है, इस ऋण के ब्याज का भुगतान भी हरियाणा सरकार द्वारा किया जाता है जिससे इन लोगों की आमदनी बढ़ाई जा सके।Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– प्रताप स्कूल के केशव ने बारहवीं कक्षा में 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ खरखौदा ब्लॉक में किया टॉप