Jammu and Kashmir Assembly Elections: भाजपा ने घोषित किए 29 और प्रत्याशी

BJP Candidates List
Jammu and Kashmir Assembly Elections: भाजपा ने घोषित किए 29 और प्रत्याशी

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के द्वितीय और तृतीय चरण के लिए अपने 29 उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को घोषित कर दिए। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने यहां बताया कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति प्रदान की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, भाजपा महासचिव तरुण चुघ, भाजपा के चुनाव प्रभारी राम माधव, केन्द्रीय मंत्री ?जितेन्द्र? सिंह, जम्मू-कश्मीर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवीन्द्र रैना आदि उपस्थित थे। Jammu and Kashmir Assembly Elections

पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक

द्वितीय चरण के उम्मीदवारों में हब्बाकदल से अशोक भट्ट, गुलाबगढ़ (अजजा) से मोहम्मद अकरम चौधरी, सियासी से कुलदीप राज दुबे, माता वैष्णोदेवी से बलदेव राज शर्मा, कालाकोट-सुंदरबनी से ठाकुर रणधीर सिंह, बुधल (अजजा) से चौधरी जुल्फीकार अली, थन्नामंडी (अजजा) से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुनरकोट (अजजा) से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर (अजजा) से मुर्तजा खान और तृतीय चरण के उम्मीदवारों में ऊधमपुर पश्चिम से पवन गुप्ता, चिनानी से बलवंत सिंह मनकोटिया

रामनगर (अजा) से सुनील भारद्वाज, बनी से जीवन लाल, बिलावर से सतीश शर्मा, बसोहली से दर्शन सिंह, जसरोटा से राजीव जसरोटिया, हीरनागर से अधिवक्ता विजय कुमार शर्मा, रामगढ़ (अजा) से डॉ. देविंदर कुमार मणियाल, सांबा से सुरजीत सिंह सलाथिया, विजयपुर से चंद्र प्रकाश गंगा, सुचेतगढ़ (अजा) से घारु राम भगत, आर.एस.पुरा-जम्मू दक्षिण से डॉ. नरिंदर सिंह रैना, जम्मू पूर्व से युद्धवीर सेठी, नगरोटा से डॉ. देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, अखनूर (अजा) से मोहन लाल भगत और छम्ब से राजीव शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। Jammu and Kashmir Assembly Elections

Viral Video: ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर को देख मरीज बना ‘शैतान’! बाल पकड़कर खींचे……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here