Assam By-election: असम में भी बीजेपी गठबंधन का बोलबाला, सभी 5 सीटों पर आगे

Kaithal News
Kaithal News: निर्दलीय चेयरमैन को भाजपा नहीं पहनाएगी पार्टी का पटका

गुवाहाटी, (आईएएनएस)। असम में 5 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है, इस दौरान कड़ी सुरक्षा की गई है। ताजा रुझानों के अनुसार राज्य की सभी 5 सीटों पर भाजपा एवं उसके सहयोगी आगे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार अपने ही गढ़ समागुरी सहित कई सीटों पर पिछड़ रहे हैं। समागुरी से रकीबुल हुसैन 2001 से ही जीतते आए हैं। इस बार पार्टी ने उनके बेटे तंजील हुसैन को टिकट थमाया था। Assam By-election

5 सीटें एक कैबिनेट मंत्री सहित 5 विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई थीं। इनमें सत्तारूढ़ भाजपा के दो विधायक शामिल हैं, जिनमें एक कैबिनेट मंत्री भी शामिल है, गठबंधन सहयोगियों – असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के एक-एक विधायक और विपक्षी कांग्रेस के एक विधायक शामिल हैं।

भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री परिमल शुक्लाबैद्य ने सिलचर लोकसभा सीट से सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा और उनकी पिछली विधानसभा सीट धोलाई खाली हो गई। इस बीच, भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता रंजीत दत्ता संसद के निचले सदन के लिए चुने गए। वे विधानसभा में बेहाली सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

एजीपी ने इस बार संसद में पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। जब इसके वरिष्ठ नेता फणी भूषण चौधरी बारपेटा लोकसभा सीट से चुने गए थे। पार्टी ने राज्य में दो संसदीय क्षेत्रों में चुनाव लड़ा था लेकिन वह धुबरी में कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन से हार गए थे। चौधरी बोंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे थे। जब एजीपी ने उन्हें संसदीय चुनाव लड़ने के लिए बारपेटा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा, तो चौधरी के समर्थकों ने पार्टी के फैसले का विरोध किया था और चौधरी से बोंगाईगांव के विधायक बने रहने का आग्रह किया था।

भाजपा ने 3 विधानसभा सीटों – ढोलाई, समागुरी और बेहाली पर उपचुनाव लड़ा। डिप्लू रंजन सरमा को समागुरी में टिकट दिया गया, जबकि दिगंता घटोवार और निहार रंजन दास क्रमश: बेहाली और धोलाई विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के लिए लड़ रहे हैं। सत्तारूढ़ पार्टी के दो सहयोगी दल असम गण परिषद (एजीपी) ने बोंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव लड़ा, जबकि यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने सिदली सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने सभी पांच विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे। Assam By-election

Ramgarh Election Result 2024: रामगढ़ मतगणना के दौरान 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात