कुतियाना की बेटी प्रीति बनेगी गांव की पहली डॉक्टर

neet exam
neet exam कुतियाना की बेटी प्रीति बनेगी गांव की पहली डॉक्टर

 प्रीति ने 641 अंक प्राप्त करके पूरे भारत में प्राप्त की 9409 रैंक

चौपटा (सच कहूं/भगत सिंह)। खंड के गांव कुतियाना की बेटी प्रीति बांगड़वा गांव की पहली डॉक्टर बनेगी। प्रीति ने नीट परीक्षा (neet exam) पास करके माता पिता व गांव का नाम रोशन किया है । नीट परीक्षा पास करने के बाद प्रीति को बधाई देने का तांता लग गया। गांव में सरपंच किरण विनोद बांगड़वा सहित आईदान, देवीलाल, कुलदीप स्वामी, रामकिशन, अमीचंद, वेदपाल, धोलू आदि ग्रामीणों ने प्रीति को मिठाई खिलाकर सफलता पर बधाई दी। इस मौके पर प्रीति के पिता राधेश्याम बांगड़वा ने कहा उन्हें प्रीति पर बहुत गर्व है ।

प्रीति ने पूरी मेहनत और लगन के साथ नीट परीक्षा की तैयारी की और 720 अंकों में से 641 अंक प्राप्त करके पूरे भारत में 9409 रैंक प्राप्त की है। उन्होंने ने बताया कि प्रीति ने शुरू ही पढ़ाई में अच्छी रुचि है । दसवीं कक्षा में 97.6 प्रतिशत व 12वीं कक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। प्रीति नीट परीक्षा पास करने वाली गांव की पहली बेटी होने से ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है। सरपंच किरण विनोद बांगड़वा ने कहा कि बेटी प्रीति ने नीट परीक्षा पास करके गांव का नाम रोशन किया है।