बीआईटी ग्रुप के चैयरमैन डा. अनिल सिंह का कालेज परिसर में भव्य स्वागत

वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में जागरण अचीवमेंट अवार्ड 2022 से किया गया सम्मानित

मीरापुर। (सच कहूँ न्यूज)  बीआईटी ग्रुप के चैयरमैन डा. अनिल सिंह को वियतनाम में सम्मानित होने के बाद बीआईटी कालेज परिसर में पहुंचने पर कालेज के अधिकारियों, शिक्षिको व छात्र छात्राओं ने माला पहना कर भव्य स्वागत किया।शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ट सेवाओं के लिये बीआईटी ग्रुप के चैयरमैन डा. अनिल सिंह को वियतनाम के हनोई शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में जागरण अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने के बाद जब अनिल सिंह बीआईटी परिसर में पहुंचने तो वहां के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षको व छात्र छात्राओं ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में एक पिस्तौल सहित दो लुटेरे गिरफ्तार

प्रेसवार्ता में डा. अनिल सिंह ने पत्रकारो को वियतनाम के भौगोलिक, शैक्षिक, आर्थिक व सामाजिक स्थिति की जानकारी दी। उन्होने बताया कि वियतनाम देश के लोग देशभक्त व मेहनती हैं लेकिन वहां पर शिक्षा का स्तर नीचा है। वहां की सरकार चाहती है कि भारत के लोग वियतनाम में आकर शिक्षा का प्रचार प्रसार करें। डा. अनिल सिंह ने शीघ्र वियतनाम हनोई व तजाकिस्तान के ताशकंद में भगवंत विश्वविद्यालय प्रारम्भ करने की घोषणा की है। उन्होने बताया कि बीआईटी कालेज बच्चो के विकास के लिये तत्पर है।

 

क्षेत्र के समस्त इंटरकालेज में शिक्षा पाने वाले सर्वाधिक अंक प्राप्त कर इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दो छात्रो को बीटैक, बीबीए, बीसीए आदि में आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर निशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी। छात्र छात्राओं को कालेज के प्रधानाचार्य की संस्तुति पर ही प्रवेश दे दिया जायेगा। बीआईटी कालेज अब तक विभिन्न छात्रो को दो करोड रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान कर चुका है। इस मौके पर बीआईटी कालेज के डायरेक्टर डा. लोकेश कुमार बंसल, मेडिकल कालेज की प्रधानाचार्या डा. शुभांगी सिंह, सहायक निदेशक डा. पुष्पनील, फाइनेंस एजीएम दुष्यंत कुमार, डा. आदित्य शर्मा, डा. अजय सिंह, विनोद सारस्वत, आकांक्षा गोयल, गौरव राजपूत, काजल आदि का विशेष योगदान रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।