शादी समारोह से लौट रहे बीरूवालागुढ़ा के सरपंच व उसके साथियों पर हमला, गाड़ी तोड़ी

Sirsa News
Odhan News: शादी समारोह से लौट रहे बीरूवालागुढ़ा के सरपंच व उसके साथियों पर हमला, गाड़ी तोड़ी

7 लोगों सहित कई अन्य पर केस दर्ज

  • नशे के खिलाफ चलाए अभियान के चलते मिल रही थी लगातार धमकियां

ओढां (सच कहूँ/राजू)। Odhan News: बडागुढ़ा पुलिस ने गांव बीरूवालागुढ़ा के सरपंच के बयान पर कुछ लोगों के खिलाफ उनका पीछा कर रास्ता रोकने, गाड़ी तोड व हमला करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में सरपंच सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि बीती 21 फरवरी की सायं वे अपने साथियों के साथ 2 गाड़ियों में सवार हो कर गांव खैरेकां में एक शादी समारोह में शामिल हो कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में गांव बप्पां से नेजाडेला के मध्य गाड़ी व मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग उनकी गाड़ी का पीछा करने लग गए। सरपंच ने बताया कि उन्होंने उक्त लोगों के इरादे भांपकर अपनी गाड़ी को ढाणियों की तरफ मोड़ते हुए जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। Sirsa News

जबकि आरोपियों ने उनकी दूसरी साथी की गाड़ी को रुकवाकर उन पर हमला बोल दिया और गाड़ी तोड़ दी। जिसके बाद उनके साथियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सरपंच सुखविन्द्र सिंह के मुताबिक आरोपियों में गांव बीरूवालागुढ़ा निवासी खुशप्रीत सिंह, बेअंत सिंह, जसकरण सिंह उर्फ कद्दू, चरणपाल सिंह उर्फ काला, पिदंर सिंह, भगवान दास, जगमीत सिंह व कुछ अन्य लोग शामिल थे जिनके पास लाठी-डंडे व धारदार हथियार थे। एसआई मदन लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कुछ समय से मिल रही थी धमकियां | Sirsa News

ग्राम सरपंच सुखविन्द्र सिंह ने गांव में नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते नशे में संलिप्त लोग सरपंच से रंजिश रखे हुए है। सरपंच ने बताया कि गांव के कुछ लोग उन्हें पिछले कुछ समय से जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। सरपंच के मुताबिक बीती 21 फरवरी को उनके दोस्त जगदीप सिंह की गांव खैरेकां में एक मैरिज पैलेस में शादी थी। इसका पता जब आरोपी लोगों को लगा तो उन्होंने उनकी रेकी करनी शुरू कर दी।

सरपंच का आरोप है कि उक्त लोग उन पर हमले के उद्देश्य से मैरिज पैलेस के बाहर धारदार हथियार व डंडे लेकर खड़े हो गए। जिसके बाद सूचना दिए जाने पर डायल 112 पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी एक बार वहां से फरार हो गए। सरपंच ने बताया कि फिर सायं के समय जब वे तथा उसके अन्य साथी 2 गाडि?ों में सवार हो कर मैरिज पैलेस से वापस गांव लौट रहे थे तो आरोपियों ने गाडि?ों व मोटरसाइकिलों द्वारा उनका पीछा शुरू कर दिया। जिसके बाद गांव बप्पां व नेजाडेला के मध्य उन्होंने अपनी गाड़ी ढाणियों की तरफ मोड़ दी।

वहीं उनके पीछे आ रही उनके साथी की दूसरी गाड़ी ढाणी की तरफ मुड?े लगी तो आरोपियों ने उस गाड़ी पर हमला बोल दिया। गाड़ी में सवार उनके साथी ब्लॉक समिति मैंबर कर्म सिंह, किरतपाल सिंह, गगनदीप सिंह व एक अन्य सहित 4 लोगों ने ढाणियों की तरफ भागकर जान बचाई। सरपंच ने बताया कि सूचना के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने सरपंच व उनके साथियों को घर पहुंचाया। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Heroin: 10 किलो हेरोइन मामले में और दो किलो हेरोइन बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here