World Cup 2023: कोलकाता। कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारतीय व दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाकर जहां सचिन तेंदुलकर के वनडे रिकॉर्ड (49 शतक) की बराबरी कर ली वहीं अपने समर्थकों को अपने जन्मदिन का विराट तोहफा भी दे दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में पांचवां झटका लगा। जोकि सस्ते में ही आउट होकर पैवेलियन लौट गए। चौथे विकेट के रूप में केएल राहुल आउट हुए। विराट कोहली के साथ मिलकर श्रेयस अय्यर ने एक बड़ी साझेदारी निभाई। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई है। फिर श्रेयस अय्यर 77 रनों पर आउट होकर पैवेलियन लौट गए। तब तक टीम इंडिया 250 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी थी। India vs South Africa
विराट कोहली ने अपने जन्मदिन अवसर पर करियर का 49वां शतक जमाकर अपने फैन्स को खुश कर दिया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम को तेज शुरूआत तो दिलाई, लेकिन सलामी जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया के रनों की गति पर अफ्रीकी स्पिन गेंदबाजों ने एक बार तो लगाम लगा दी। कप्तान रोहित शर्मा 40 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने और केशव महाराज ने गिल को 23 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है तो दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। India vs South Africa
यह भी पढ़ें:– Elvish Yadav News: रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव की बढ़ी मुसीबतें!