मुजफ्फरपुर में चार हाथ-पैर वाले  बच्चे का जन्म, देखने को उमड़ी भीड़

Birth, Four, Hand, Footed, Children, Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर (सच कहूँ )।जिले के मोतीपुर प्राथमिक केंद्र में उस वक्त हलचल मच गई जब पीएचसी में रविवार को दरिया छपड़ा निवासी राजू महतो की पत्नी कामिनी देवी ने एक अजूबे बच्चे को जन्म दिया। बच्चे को चार हाथ और चार पैर हैं। इस अजूबे बच्चे को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया।चिकित्सक के अनुसार बच्चा और जच्चा दोनों स्वस्थ हैं। दोनों को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बच्चे की हालत ठीक है। डॉक्टरों ने बताया कि उसके सभी अंग काम कर रहे हैं। उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

बहुत सारे आनुवांशिक कारणों से इस तरह के बच्चे पैदा होते हैं: डॉ. रमेश कुमार

ड्यूटी पर तैनात डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि बहुत सारे आनुवांशिक कारणों से इस तरह के बच्चे पैदा होते हैं। विशेषज्ञों की राय से सही उपचार व देखभाल के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।एसकेएमसीएच लाये जाने पर बच्चे को देखने के लिए अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि, नर्सों ने तुरंत जच्चा-बच्चा का इलाज शुरू किया। वार्ड में नर्सों व गार्डों ने कड़ाई बरती और लोगों को वार्ड से दूरी बनाए रखने को कहा। नर्सों की कड़ाई के बावजूद लोग बच्चे की एक झलक पाने को बेताब दिख रहे थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें