अब अगला टारगेट ओलंपिक गोल्ड मैडल, माँ बोली : भारत की शेरनी पैदा करके सीना गर्व से फूल गया
चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। भारत की शेरनी कही जाने वाली दंगल स्टाइल में पक्के दांव लगाने में माहिर गीता-बबीता की चचेरी बहन विनेश फौगाट ने कॉमनवेल्थ में गोल्ड की हैट्रिक बनाकर नया इतिहास रच दिया। अब विनेश का आगामी टारगेट 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों में देश के लिए सोना जीतना है। माँ ने बेटी विनेश को उपलब्धि पर दूध की लाज रखने वाली देश की शेरनी बताया। वहीं जीत की खुशी परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों के चेहरों पर साफ देखी जा सकती है।
-
होनहार खिलाड़ी ने की जबरदस्त वापसी
रियो व टोक्यो ओलंपिक के बाद वापसी करते हुए विनेश फौगाट ने कॉमनवेल्थ में जबरदस्त वापसी की है। विरासत में मिली रेसलिंग, ताऊ द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट व बहन गीता और बबीता से प्रेरणा लेते हुए दांव-पेंच सीखने वाली विनेश फौगाट ने 53 किलोग्राम भार वर्ग में बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश की झोली में स्वर्ण पदक डाला है और लगातार हैट्रिक बनाकर रिकार्ड स्थापित कर दिया। विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स व एशियन गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान हैं।
-
फूले नहीं समा रहे परिजन व ग्रामीण
चरखी दादरी के गाँव बलाली में 25 अगस्त 1994 को जन्मी विनेश फौगाट ने 2019 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता और टोक्यो ओलम्पिक में क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनी थी। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित विनेश की उपलब्धि पर ग्रामीणों ने परिजनों संग मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई।
-
बेटी ने दूध की लाज रखी : प्रेमलता
माता प्रेमलता ने कहा बेटी ने दूध की लाज रखी और तीन बार कॉमनवेल्थ खेलों में लगातार गोल्ड जीता है। मैंने बेटी को भारत शेरनी के रूप में पैदा किया है, अब बेटी ओलंपिक में भी गोल्ड जीतकर दूध की लाज रखेगी। कोच व ताऊ महाबीर पहलवान ने विनेश को भारत के लिए खेलों में सोने की चिड़िय़ा बताया और कहा कि विनेश इस बार ओलंपिक में अपना टारगेट पूरा करेगी। वहीं भाई हरविंद्र व सरपंच अमित सांगवान ने विनेश की इस उपलब्धि को गाँव व क्षेत्र के साथ देश की उपलब्धि बताया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।