बिरला स्कूल की छात्रा एकता दहिया का नेशनल के लिया हुआ चयन

sonipat

खरखोदा। बिरला स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा एकता दहिया ने खरखोदा के पी.एस.एम स्कूल में 22-25 दिसम्बर तक चली सीबीएसई नॉर्थ जोन सेकंड बाक्सिंग व-17 और व-19: गर्ल्स, बॉयज प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया । सीबीएसई द्वारा आयोजित खेलों में बिरला स्कूल के छात्रों ने पहली बार हिस्सा लिया तथा स्कूल के लिए ये बड़े गर्व की बात है बच्चे स्कूल द्वारा प्रदान की जा रहीं खेल सुविधाओं का लाभ उठा कर कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ रहे हैं।

इस प्रतियोगिता के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहीं एकता दहिया तथा कोच रवींद्र सिंह का स्कूल चेयरमैन कुलदीप दहिया, कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया, निदेशक प्रवीण कुमार तथा प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने फूलों की माला पहना कर जोरदार स्वागत किया।

कुलदीप दहिया ने बताया कि नेशनल के लिए चयनित एकता ने स्कूल को नए साल का बेहतरीन उपहार दिया है  साथ ही उन्होंने आने वाली प्रतिस्पर्द्धा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया े बिरला स्कूल के प्रांगण मे कोच रवींद्र सिंह की देख रेख में बाक्सिंग की प्रैक्टिस करने वाले सभी बच्चों के लिए एकता दहिया ने इतने कम समय में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक मिसाल कायम की है। सिकंदर दहिया ने सभी के जोश कि सराहना करते हुए कहा की सभी बच्चे इसी तरह से खुद को आने वाली हर प्रतियोगिता के लिए तैयार करे तथा जी तोड़ मेहनत करके खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करें े निदेशक प्रवीण डागर ने एकता के बेहतरीन प्रदर्शन तथा कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उसे आने वाली प्रतियोगिता में विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।