खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। 26 से 29 अगस्त तक गोहाना में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय स्कूली कराटे चैंपियनशिप में बिरला स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर से अपने प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए 10 पदको पर कब्जा किया। कराटे कोच विकास ने बताया कि अंडर -14 गर्ल्स प्रतियोगिता में 26 किलोग्राम भार श्रेणी में छ्ठी कक्षा की छात्रा रिजुल ने स्वर्ण पदक हासिल किया तो वहीं पर अंडर-14 बॉयज में 40 किलोग्राम तथा 60 किलोग्राम भार श्रेणी में सातवीं कक्षा के छात्र आर्यन कुमार तथा आठवीं कक्षा के छात्र दीपेंदर कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया तथा इसी के साथ-साथ छठी
कक्षा से ईशा, आन्या, कक्षा सातवीं से गौरव तथा आठवीं कक्षा से दीपक ने रजत पदक वहीं कक्षा छठी से साहिल, सातवीं से प्रिंस तथा आठवीं कक्षा से रोहित ने अपने-अपने भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय का नाम भी रोशन किया। स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर विजेता छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने विजेता छात्रों का मनोबल बढ़ाया और राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ खेलने का परामर्श दिया। Kharkhoda News
स्कूल निदेशक प्रवीण डागर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा अब उन्हें दुगने उत्साह से मेहनत करनी है और आगामी राज्य स्तरीय प्रतिगोयिता में भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय की शान को बढ़ाना है। स्कूल प्राचार्य दिनेश शर्मा ने भी विजेता छात्रों की हौसला अफजाई की तथा कहा की खेल में भागीदारी मुख्य होती है हमें अपना सारा ध्यान जीत पर केंद्रित करना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक समिति ने विद्यालय के कराटे कोच विकास की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए हुए उन्हें छात्रों की असीम उपलब्धी पर मुबारकबाद दी तथा उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें:– केजरीवाल व भगवंत मान तीन सितंबर को भिवानी आएंगे